france

हम बात कर रहे है फ्रांस की एजुकेशन मिनिस्टर नजत बेल्कासम की, जो न केवल पहली मुस्लिम है बल्कि पहली महिला हैं। जो कि फ्रांस की एजुकेशन मिनिस्टर है। फ्रांस की एजुकेशन मिनिस्टर की बात करे तो वो बेहद ही गरीब परिवार से है। लेकिन नजत ने छोटी उम्र में संघर्ष और कड़ी मेहनत किया और आज वो फ्रांस की एजुकेशन मिनिस्टर है

नजत के बीते दिनों की बात करे नजत मोरक्को के कट्टरपंथी मुस्लिम परिवार में 1977 में पैदा हुई। उस समय उनका परिवार काफी गरीब था जिसकी वजह से  नजत के परिवार को बकरियों का दूध बेचकर अपना घर चलाना पड़ता था । नजत का परिवार जब 1982 में जब फ्रांस आया तब उनके पास यहां की सिटिजनशिप भी नहीं थी। नजत को उस वक्त फ्रेंच नहीं आती थी ऐसे में उनका फ्रांस में रह पाना काफी मुश्किल था।  फ्रांस के बिन चिकार गांव में रहने वाले नजत के पिता मजदूरी करते थे और कमाई के लिए परिवार के बाकी सदस्य भेड़े चराते थे।

 

काफी परेशानी झेलने के बाद नजत 2012 में महिला अधिकार मंत्री बनीं और उसके बाद उन्हें फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुवा ओलांद ने उन्हें सरकार का प्रवक्ता नियुक्त कर दिया। और आज नजम की कड़ी मेहनत देखते हुए नजम का प्रमोशन हुआ है और अब वो फ्रांस शिक्षा मंत्री है ।

 

वही इनके सबके बीच नजत  ने अपना  पूरा ध्यान पढाई पर दिया और इस दौरान उन्होंने कॉलेज के सफ़र भी तय किया उसके बाद कॉलेज में उन्होंने फर्स्ट इयर खत्म होने तक उन्होंने फ्रैंच में महारात हासिल कर ली। और 2002 में पैरिस इंस्टिट्यूट ऑफ पॉलिटिकल स्टडीज से स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद नजम सोशलिस्ट पार्टी में शामिल हो गईं। और फिर उन्होंने नागरिकों को घर और उनके अधिकार दिलाने की मुहिम में नजम ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

 

Leave a Reply