प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हमेशा की तरह एक नए रूप में पाए जाते हैं | कुछ इस तरह ही देखने को मिला जब रवि शास्त्री ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को अपने कमेन्ट्री वाले अंदाज़ में दी कि “बीजेपी को उसके शानदार जीत के लिए बहुत शुभकामनाएं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की इस जोड़ी ने ३०० का आंकड़ा ट्रेसर बुलेट की तरह पार कर लिया” | आप सभी को रवि शास्त्री की कमेन्ट्री से अवगत करा दे कि जब कोई बल्लेबाज़ काफी तेजी से गेंद को हित करता है तो रवि शास्त्री अपनी कमेन्ट्री भरे अंदाज़ मे तेजी से बौन्द्री पर जाने वाली गेंद के लिए ट्रेसर बुलेट का प्रयोग करते हैं |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी रवि शास्त्री को उन्ही के अंदाज़ में उनके ट्विट का जवाब दिया “धन्यवाद | यू. पी. चुनाव अंतिम समय तक रोमांचकारी नहीं रहा, लेकिन आखिरकार लोकतंत्र ही इसका सच्चा विजेता बना.”
देखा देखि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विट कर पुर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री को धन्यवाद प्रकट किया | उन्होंने लिखा, “धन्यवाद रविशास्त्री जी, टीम बीजेपी 300 से ज्यादा का स्कोर बना सकी क्योंकि हमारे कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री ने कई सिंगल लिए”