जानकारी के अनुसार लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी के अभी 6 महीनें भी नहीं बीते की शादी तोड़ने के संकेत दे दिए हैं. तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए अर्जी दायर की है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार में बड़ी ये ही परेशानी है। जिसके कारण परिवार में अफरातफरी का माहौल बन गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेज प्रताप यादव की ऐश्वर्या राय से इसी साल 12 मई को शादी हुई थी, ऐश्वर्या राय भी राजनीतिक परिवार से आती है, उनके पिता चंद्रिका राय पूर्व मंत्री और आरजेडी के नेता हैं।
तेज प्रताप की हाई प्रोफाइल शादी में सभी बड़े नेता शामिल थे जिसमें मुख्य चेहरे के तौर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, रामविलास पासवान थे, शादी में शामिल होने के लिए उनके पिता परोल पर बाहर आए थे। लेकिन इस शादी के अभी 6 महीने भी नहीं बीते की उससे पहले मामला कोर्ट में पहुँच गया।