अगर बात हो सरकारी अस्पतालों की तो हम आए दिन वहां की खराब व्यवस्था के बारें में सुनते रहते हैं। कई बार तो सोच के भी अजीब लगता है ये कैसा देश है हमारा। शायद इन ही सब चीजों के चलते लोगों का विश्वास सरकारी अस्पतालों से हटता जा रहा हैं।
दरअसल हाल ही में एक ऐसी घटना घटी जिससे सुन के आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, घटना बिहार के बक्सर के सदर अस्पताल से सामने आई है जिसमें एक कुत्ता सीधे ऑपरेशन थिएटर में ही पहुंच जाता है।
जानकारी के मुताबिक बिहार के आरा छेत्र के निवासी रामनाथ मिश्रा श्रमजीवी एक्सप्रेस पर चढ़ते हुए फिसलकर गिर गए थे। जिससे उन्हें गंभीर चोट आ गई थी और उनका एक हाथ और एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था । उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उनका इलाज तुरंत शुरु किया और इलाज के दौरान उन्हें रामनाथ का एक पैर काटना पड़ा। उसी बीचे अस्पताल में घूमता हुआ एक कुत्ता ऑपरेशन थिएटर में घुस गया और रामनाथ का कटा पैर उठाकर ले गया।
गौरतलब है कि इस पर किसी की नजर भी नहीं पड़ी और जब सब ने ध्यान दिया तो उस कुत्ते की काफी तलाश हुई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसी बीच इलाज के दौरान मरीज़ ने दम तोड़ दिया।
दूसरी ओर राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला साधते हुए ट्वीट किया कि ‘खबर पढ़कर जनादेश चोर, सजायाफ्ता थीसिस चोर और हत्या आरोपित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गवर्नेंस पर नंबर दीजिए।
एक हैरानी की बात यह भी है की अस्पताल में इतना कुछ हो गया और सिविल सर्जन को मामले की जानकारी ही नहीं है। उन्होंने बोला की अगर ऐसी कोई भी घटना हुई होगी तो मामले की जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।