CRPF

कर्नाटक, 22 अक्टूबर: कर्नाटक के एक CRPF जवान ने एक ऐसा काम किया है, जिसे सुनकर लोग दंग रह जायेंगें।

जानकारी के अनुसार CRPF जवान उमेश हेलावार इम्फाल में ड्यूटी पर तैनात थे, एक दिन वह एक बस में सफ़र कर रहे थे, जिसमें लगभग 20 लोग और सवार थे. इसी दौरान उन्होंने बस में एक ग्रेनेड बम देखा, जिसके बाद उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए ग्रेनेड को अपने हाथ में उठाया और लेकर बस से कूद गए।

Umesh CRPF
Umesh CRPF

CRPF जवान उमेश हेलावार की इस बहादुरी से बस में बैठे 20 लोगों की जान बच गयी लेकिन दुर्भाग्यवश ग्रेनेड उनके हाथ में फट गया और उनकी मौत हो गयी।

place gokak
place gokak

उमेश हेलावार मूल रूप से बेलागावी के गोकक के रहने वाले थे, उनकी उम्र लगभग 35 वर्ष थी, उनके इस अदम्य साहस को लेकर एक तरफ लोगों में ख़ुशी है तो दूसरी तरफ उनकी मौत से लोगों को अपार दुःख भी है।

Leave a Reply