फ्लिपकार्ट दिवाली सेल –
फ्लिपकार्ट ने अपने फेस्टिव धमाका सेल के तुरंत बाद अपनी नई सेल फ्लिपकार्ट दिवाली सेल की घोषणा कर दी है। इस दिवाली के शुभ अवसर पर आपको फ्लिपकार्ट पर अच्छे डिस्काउंट मिलेंगे।
फ्लिपकार्ट दिवाली सेल 1 नवंबर से 5 नवंबर तक रहेगी। इस दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स और संबंधित प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे। जिन स्मार्टफोन्स को फिलहाल लिस्ट किया गया है उसमें Realme 2 Pro, Redmi Note 5 Pro और Honor 9N, Samsung Galaxy On6 का नाम शामिल है।
Samsung Galaxy On6:
इसकी कीमत Rs. 15490/- है लेकिन ये आपको सिर्फ Rs. 1590/- में मिलेगा। ऐसे ही कुछ और भी ऑफर हैं।
आपको ये बी बता दे की इस बहर lenovo A5 और Lenovo K9 पहली बार सेल के लिए मौजूद रहेंगे। इस बार ई-कॉमर्स कंपनी ने SBI बैंक के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत SBI क्रेडिट कार्ड पर इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा डेबिट कार्ड EMIs, फोनपे कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा।
फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में अगर स्मार्टफोन्स की बात करे तो स्मार्टफोन्स पर दिए जा रहे डिस्काउंट और ऑफर्स में Realme 2 Pro को 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल किया जाएगा, Redmi Note 5 Pro, 12,999 रुपये में उपलब्ध रहेगा और Honor 9N के 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज मॉडल को 13,999 रुपये की जगह 9,999 रुपये में सेल किया जाएगा Realme C1 को 6,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर सेल किया जाएगा। इसी के साथ noika 5।1 plus को 10,999 रुपये की जगह 10,499 रुपये में सेल किया जाएगा। moto one power की बात करे तो 15,999 रुपये में खरीदने को मिले गा। और Moto X4 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल में उपलब्ध रहेगा।
poco F1 और हाल ही में लॉन्च हुए Asus ZenFone Max M1 और Asus ZenFone Lite L1 भी सेल में मौजूद रहेंगे। इस बहर सेल में Micromax Yu Ace की बिक्री 5,499 रुपये में की जाएगी। vivo v9 को डिस्काउंट के साथ 15,990 में सेल किया जाहे गा। वही Vivo V11 Pro, Vivo V11 और Oppo A71 के साथ फ्लिपकार्ट 2,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा हे। फ्लिपकार्ट ने इस बहार इतने बढ़िया ऑफर्स अपने ग्राहकों के लिए निकले है। अब देखना यह है की इस दिवाली सेल मे फ्लिपकार्ट के ऑफर्स क्या रंग दिखाते है।