आज हम आपको ऐसे सुपरस्टार के बारे में रुबरु करवाने जा रहे हैं जो 2 साल की उम्र में खो गये थे लेकिन आज वह बॉलीवुड पर राज कर रह रहे हैं।
जी हां… बॉलीवुड के महानायक यानि अमिताभ बच्चन ने हाल ही में खुलासा किया है… बिग बी ने मुंबई की लोकल ट्रेन के लापरवाही से सफर करने वाले यात्रियों के बारे में बात करते हुए यह किस्सा सुनाया है जैसा हम सभी जानते हैं कि मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन में आये दिन अलग- अलग खुलासे होते रहते हैं जिसके चलते कई लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं। ऐसे में बिग बी ने लोगों को कहा है कि वह अपनी सुरक्षा करें लापरवाही ना करें।
इतना ही नहीं बिग बी ने इस बात का खुलासा किया है कि जब मैं 2 साल का था तब मैं अपने माता पिता के साथ नाना जी के घर जा रहे थे, नाना जी के घर से लौटने के बाद स्टेशन पर उनकी अम्मा, बाबूजी हरिवंशराय बच्चन के हाथ में उनका हाथ थमाकर टिकट लेने चली गई थीं तभी ट्रेन को देखकर लोग काफी रोमांचित हो उठे, तब मैंने पता नहीं कब अपने पिता का हाथ छोड़ दिया सीढ़ियों से चढ़कर पुल पर जाकर खड़ा हो गया लेकिन तभी मेरे पिता को लगा कि वह अपनी मां के साथ होगा इसके बाद वह मां के पास टिकटघर की तरफ चले गये।
तब पिताजी ने वहां जाकर देखा तो मैं वहां नहीं था इसके बाद मेरे पिताजी और मां काफी परेशान हो गये मुझे काफी ढूढ़ने की कोशिश की लेकिन मेरे पिताजी को किसी ने बताया कि आपके बच्चा पुल पर खड़ा है तब जाकर मेरे पिताजी की सांस में सांस आई और मुझे गले से लगा लिया।
आपको बता दें कि बिग बी ने ये बिड़ा उठाया है कि वो लोगों की सुरक्षा करेगें और उनको सर्तक रहने के लिए कहेगें लेकिन यह देखकर लगता है कि बिग बी का ये फैसले से इस दिशा में भी उन्नति मिलेगी।