Bollywood News – दरअसल हाल ही में तनुश्री ने नाना पाटेकर के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसकी वजह से वो काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। वही तनुश्री ने राखी पर भी मानहानि का केस किया है जिसके बाद राखी सांवत ने एक बड़ा खुलासा किया कि आखिर तनुश्री ने अपना सिर क्यों मुंडवाया था।
हाल ही में राखी सांवत ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके तनुश्री दत्ता पर एक बड़ा आरोप लगाया था। साथ ही इस प्रेस कांफ्रेंस के जरिए उन पर कई तरह के गंदे आरोप लगाए थे वही ये बाते कितनी सच है इस बात का कुछ नहीं पता है। लेकिन इन सबके बीच राखी सावंत ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है।
राखी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि वो भगवान का स्वरुप है। राखी ने कहा- मैं अब खुद को बदल चुकी हूँ। भगवान में लीन हो चुकी हूँ। राखी ने कहा- तनुश्री ने मेरे प्यार में बाल मुंडवा लिए थे और आश्रम में जाकर बैठ गई थी क्योंकि मिका ने मुझे किस कर लिया था।
राखी ने आगे कहा- तनुश्री को बुरा लगा था क्योंकि मिका ने मुझे किस कर लिया था। उसने कहा था, सिर्फ मैं ही तुम्हें किस कर सकती हूं। लेकिन मैं अब प्रभु में हूँ। मैं अब शारीरिक संबंध भी नहीं बनाती। मैं अब सीधा शादी ही करूंगी। मेरा शरीर अब मंदिर के समान है। इसलिए मुझे इसे साफ रखना है। मेरे अंदर भगवान वास करते हैं।
इतना ही नहीं राखी सावंत ने ये भी कहा “आप लोग सोच रहे होंगे कि एक लड़की किसी लड़की का रेप कैसे कर सकती है? तो मैं बता दूं तनुश्री का सबसे बड़ा सच ये है कि वो लेस्बियन है। उन्होंने कहा कि वो अंदर से एक लड़का है। वो मुझे रेव पार्टी में ले जाती थी। वहां नशीले पदार्थ लेती थीं। बाद में मैं उनसे दूर हो गई।
बता दें तनुश्री ‘फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ में लीड किरदार निभा रही थीं लेकिन एक गाने को लेकर नाना पाटेकर और तनुश्री में विवाद हो गया जिसके बाद तनुश्री ने ये फिल्म छोड़ दी। फिल्म छोड़ने के बाद रिमी सेन ने हॉर्न ओके प्लीज में लीड किरदार निभाया था। वही गाना फिर राखी सांवत ने किया था।
10 साल बाद जिस इंटरव्यू में तनुश्री ने नाना और दूसरे लोगों पर आरोप लगाए थे उसमें उन्होंने राखी सावंत का भी नाम लिया था। जिसके बाद राखी सांवत ने तनुश्री को लेकर ये ये बड़े खुलासे किए है।