salman, shilpa shinde movie

टीवी का सबसे पोपुलर टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ तो आप सभी ने देखा ही होगा। इस शो में उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इस शो को उन्होंने किसी वजह के चलते शो छोड़ दिया था। जिसके बाद वो टीवी के सबसे विवादित रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ में आई थी। जहाँ उन्होंने बिग बॉस 11 का खिताब अपने नाम किया था।

जी हाँ हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शिंदे है। ये तो सभी जानते हैं कि पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद एक्टर या एक्ट्रेस को एक अलग ही प्लेटफार्म मिलता है।

big boss salmanसलमान की पसंदीदा कंटेसटेंट करेगी उन्हीं कि फिल्म से डेब्यू (image source : campus live)

बिग बॉस विनर शिल्पा करेगी बॉलीवुड में डेब्यू (shilpa shinde movie)

अआप्को बता दें कि बहुत जल्द बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे बॉलीवुड से डेब्यू करने वाली है और इसके लिए वो पूरी तरह से तैयार भी हैं।  ऐसा बताया जा रहा है कि शिल्पा बहुत जल्द सलमान की आने वाली फिल्म ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ से बहुत ही शानदार और धमाकेदार डेब्यू करने वाली हैं।

shipa shinde coming in salman's movie

ना केवल शिल्पा बल्कि सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी इसी फिल्म से बॉलिवुड में डेब्यू करेंगी। वैसे इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है कि उस फिल्म में उनका किरदार क्या होगा।

आइटम सॉंग भी कर चुकी है शिल्पा (bollywood sites)

bhabiji shilpa shinde
शिल्पा करेंगी इस फिल्म से डेब्यू (image source: catch news)

वैसे शिल्पा अपनी आने वाली फिल्म को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित भी हैं। आपको बता दें कि शिल्पा ने इससे पहले फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ के गाने ‘मारो लाइन’ में एक आइटम सॉंग किया था। ये तो आप सभी जानते हैं कि बिग बॉस में शिल्पा सलमान की सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट थी।

ऐसा कहा जा रहा है कि ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है और यह फिल्म साल  2019 में रिलीज होगी और इसका डायरेक्शन प्रेम सोनी करेंगे।

NEWS SOURCE : NAVBHARAT TIMES 

Leave a Reply