Singing song on mother's day

आज के इस युग मे हम लोग बहुत आगे निकलते जा रहे हैं लेकिन हमारे जो दिल के बहुत करीब हैं वो कही पीछे बहुत पीछे छूटते चले जा रहे हैं | कुछ लोग गाँव से शहर आ गये हैं तो कुछ लोगो से यार दोस्त, परिवार बिछड़ गए हैं | हम लोग इतने वयस्थ हो गए हैं की ये भी नहीं देख पा रहे हैं कि हम इस प्रतिस्पर्धा के लिए कर रहे हैं और दिन ब दिन अपने ही लोगो से दूर होते जा रहे हैं जिसकी वजह हमारे आने वाली पिड़ियाॅ दर पिड़ियाॅ कुछ इसी तरह सीखेंगी |

parivaar

 

पर ऐसे ही कुछ लोग हैं जो आज भी इस अहसास जो ज़िन्दा रखे हुए हैं | एक प्रान्जुल राज राघव नामक नवयुवक ने इस इस मातृ दिवस पर, कोई कीमती उपहार ना देकर अनुपम याद़ों को कुछ इस तरह अपने प्यार भरे रुपी माला मे पिरोह दिया की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे |

हम बात कर रहे हैं एक ऐसे नवयुवक की जिसको गाने गाने का बहुत शौक़ है | वो नए सरगम के साथ साथ, पुराने तराने गाने मे भी पीछे नहीं है | गानों को अनुरुप बनाते हुए अपनी माँ के लिए इस नवयुवक ने एक प्यारा सा विडियो बना डाला | जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |

https://youtu.be/VmhxsPgGa2w

 

Leave a Reply