वस्तुशात्र में कुछ ऐसी चीज़े बताई गयी हैं जिनको घर पर उचित स्थान पर रखे तो तरक्की होती है । आज हम बताएँगे की घर मे कौन कौन सी तस्वीर रखी जाए जिनसे घर में उन्नति हो ।
अपने घर मे दक्षिण पश्चिम की और हनुमान जी की पञ्चमुखी तस्वीर लगाये, हनुमान जी का मुख दक्षिण दिशा की तरफ हो । इससे परिवार मे सुख रहता है ।
दूसरी तस्वीर है भगवान गणेश जी की, भगवान गणेश जी खुद ही सुख शांति और हर रूप में मंगलकारी हैं इनकी तस्वीर धन और सुख में बाधा को दूर करने के लिए लगायी जाती है |
गणेश जी की नृत्य करती हुई तस्वीर घर में रखना बहुत ही शुभ होता है | इनकी तस्वीर इस तरह रखनी चाहिए की घर के मुख्य दरवाज़े पर गणेश जी की द्रष्टि रहे । ऐसा करने से सुख शांति बनी रहती है ।
तीसरी तस्वीर देवी लक्ष्मी की अगर आपके घर में होगी तो आपको धन सम्बन्धी परेशानी दूर हो जाती है । लेकिन माँ लक्ष्मी के साथ कुबेर देव की तस्वीर भी होनी चाहिए ऐसा इसलिए माँ लक्ष्मी धन का सुख देती हैं पर धन का सुख आये के बिना नहीं होता और कुबेर देव, व्यक्ति को आये देते हैं | इसलिए दोनों एक दूसरे के पूरक माने जाते हैं । कुबेर देव उत्तर दिशा के स्वामी हैं इसलिए इनकी तस्वीर का मुख उत्तर दिशा में हो ।