आज के इस समाज में हर किसी को आगे बड़ने की ललक है । जिस वजह से आज कोई भी किसी भी तरीके को अपनाके नए-नए रूप में लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं । कुछ ऐसा ही लोगों को एक शादी में देखने को मिला । जब बरात के आने का टाइम होने ही वाला था और लोगों का ताँता लग हुआ था कुछ लोग मेल मिलाप मे वयस्थ थे तो कुछ लोग नए नए पकवान चखने में ।
पर ऐसे माहोल में कुछ ऐसा हुआ कि लोग जहाँ खड़े थे वही खड़े रहे गए । जब एक गुब्बारा स्टेज पर आ गया और उस गुब्बारे के आते ही स्टेज पर गाना बदल गया ।
कुछ देर के बाद ऐसा हुआ की लोग समझ भी नहीं पाए और एक लड़की स्टेज पर पड़े हुए उस बड़े गुब्बारे के अन्दर चली गयी । और फिर डी. जे. वाले ने गाने की धुन को बदल दिया । गाने की धुन बदलते ही लड़की ने कुछ ऐसा किया की कुछ ही पलों में लोगों के दिलों पर अपना राज कर लिया ।
कुछ ही सेकंड में ये विडियो हर जगह वायरल हो गया । देखिये इस विडियो को ।