ऐसे ही तमाम स्टार किड्स बॉलीवुड में अपना सिक्का आजमा रहे हैं।  सबसे पहले श्रीदेवी जी की बेटी जाह्नवी ने फिल्म ‘धड़क’ से शुरुआत की।

jahanvi kapoor
jahanvi kapoor

और अब सैफ अली खान की बेटी भी अपनी आने वाली फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू करने जा रही हैं

sara ali khan
sara ali khan

इस बड़े एक्टर का बेटा कर चुका है बॉलीवुड में डेब्यू –

आज हम बॉलीवुड के एक ऐसे शानदार एक्टर के बेटे के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब बॉलीवुड में फिल्म ‘बाजार’ से डेब्यू करने जा रहा है।

रोहन महरा ने फिल्म ‘बाज़ार’ से किया डेब्यू (image source : rediff)

 

जिस बड़े अभिनेता की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अपने समय के शानदार अभिनेता विनोद महरा है।  जिनका बॉलीवुड सफ़र 21 सालों का रहा जहाँ उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. हाल ही में उनके बेटे रोहन मेहरा ने अपनी फिल्म ‘बाज़ार’ से बॉलीवुड में कदम रखा है।

vinod mehra
vinod mehra

जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता विनोद मेहरा का निधन साल 1990 में हो गया था, जिसके बाद उनकी पत्नी किरन मेहरा अपने दोनों बच्चों यानी सोनिया और रोहन को लेकर केन्या शिफ्ट हो गए. दरअसल, रोहन से पहले विनोद की बेटी भी बॉलीवुड फिल्म ‘विक्टोरिया नम्बर 203’ से डेब्यू कर चुकी हैं और अब रोहन भी बॉलीवुड में आ चुके हैं।

बता दें की रोहन की आई इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान भी है।  इस फिल्म पर अभी कुछ ख़ास रेस्पोंस देखने को नहीं मिला।  एक्टिंग के अलावा रोहन को फोटोग्राफी का भी काफी शौक है।

Leave a Reply